गंगोह के इस भाजपा नेता पर लगे 5 लाख ठगने के आरोप, रिस्तेदारो ने दर्ज कराई रिपोर्ट

गंगोह के इस भाजपा नेता पर लगे 5 लाख ठगने के आरोप, रिस्तेदारो ने दर्ज कराई रिपोर्ट

गंगोह: भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला के खिलाफ उनके रिश्तेदारों द्वारा नौकरी का झांसा देकर साढे पांच लाख रूपयें की ठगी किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

शामली जनपद के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी नीरज कुमार द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब पांच वर्ष पूर्व गांव सांगाठेडा निवासी उनके रिश्तेदार योगेश रोहिला द्वारा बैंक में नौकरी लगवाने की बात कहते हुए उससे ढाई लाख रूपयें और उसके चचेरे भाई दीपक रोहिला से तीन लाख रूपयें लिए गए थे। आरोप है कि तब से अब तक ना ही नौकरी लगवाई गई और ना ही उनके रूपयें वापस किए गए। पीडित ने कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली निरीक्षक भगवत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।

आरोपी नेता का कहना है कि उनकी उक्त रिश्तेदारों से व्यापारिक सांझेदारी थी, 2016 में हानि लाभ का हिसाब हो चुका था जिसे लेकर कुछ मतभेद थे। विरोधियों द्वारा उन्हे उकसाकर उक्त रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप बेबुनियाद है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे