UP: 8085 लेखपाल पदों के लिए अधिसूचना जारी

UP: 8085 लेखपाल पदों के लिए अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए एक और बड़ी भर्ती राज्य सरकार द्वारा निकाली गयी है। राज्य में विधान सभा चुनावों की तारीखों के ऐलान पहले 8000 से अधिक लेखपाल की भर्ती के लिए विज्ञापन आज, 5 जनवरी 2022 को जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के राजस्व परिषद में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.01/परीक्षा/2022) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित रिक्तियों मं8 से 3271 अनारक्षित हैं, जबकि 2174 अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी), 1690 अनुसूचित जाति, 152 अनुसूचित जनजाति और 798 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदावारों के लिए आरक्षित हैं।

यूपी लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC द्वारा जारी राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.i पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म का लिंक 7 जनवरी 2022 को एक्टिव किया जाएगा और उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवारों के पास अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में करेक्शन 4 फरवरी 2022 तक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 25 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

विज्ञापन देखने लिए यंहा क्लिक करे


विडियों समाचार