अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी समेत नो ने किए अपने नामांकन पत्र दाखिल
- सहारनपुर में नामांकन पत्र दाखिल करने जाते भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा
सहारनपुर। सहारनपुर लोकसभा सीट की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा समेत नो प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन होने के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में पूरा गहमा गहमी का माहौल रहा तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सहारनपुर लोकसभा सीट का चुनाव प्रथम चरण में होने के कारण आज नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन होने के चलते प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की होड़ मची रही। सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, अपने भाई राहुल लखन पाल शर्मा, महापौर डाॅ.अजय कुमार सिंह व प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे तथा जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पहुंचकर रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात राघव लखन पाल शर्मा खेमका सदन मंे आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करने के पश्चात पुनः जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा अपने नामांकन पत्र का दूसरा सैट दाखिल किया।
राघव लखन पाल शर्मा के नामांकन जुलूस में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनिवाल, सहारनपुर लोकसभा प्रभारी नवाब सिंह नागर, सहप्रभारी सतेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, विधायक देवेन्द्र निम, विधायक राजीव गुम्बर, जिला पंचायत चेयरमैन मांगेराम चैधरी, महापौर डाॅ.अजय सिंह, रालोद नेता जगपाल दास गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष पुनित त्यागी, पूर्व विधायक संजय गर्ग भी पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन चै.भूपेन्द्र सिंह व जिला पंचायत की पूर्व चेयरमैन तसमीम बानो ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मंे अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इसी कडी में राष्ट्रीय जनकर्मठ पार्टी के केशव राम, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजकुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मौ.इनाम, निर्दलीय संजय, निर्दलीय कामरान, निर्दलीय शाहनवाज ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसके चलते सहारनपुर लोकसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है। कल (आज) नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।ण् नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ के चलते पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। जिलाधिकारी डाॅ.दिनेश चन्;द्र व एसएसपी डाॅ.विपिन ताडा ने भी नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर भी पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।