मणिपुर पर एक्शन नहीं और सांसद पर की गई बदले की कार्रवाई…’, ED की रेड पर बोले संजय सिंह के पिता

मणिपुर पर एक्शन नहीं और सांसद पर की गई बदले की कार्रवाई…’, ED की रेड पर बोले संजय सिंह के पिता

ईडी की टीम बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर की जा रही है। ईडी की कार्रवाई पर राज्यसभा सांसद के पिता का बयान आया है। उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी करने पहुंची है।

यह छापेमारी दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित राज्यसभा सांसद के सरकारी आवास पर चल रही है। इस बीच, आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर उनके पिता का बयान आया है। पत्रकारों द्वारा बेटे के घर ईडी की कार्रवाई के बारे में सवाल किए जाने पर वह केंद्र सरकार पर भड़क गए।

उन्होंने कहा कि मणिपुर पर कार्रवाई नहीं की जाएगी और संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया जाएगा। ये बदले की कार्रवाई नहीं है तो क्या है?


विडियों समाचार