किसान आंदोलन पर बोले नीतीश- बातचीत से समस्या का हल निकाले केंद्र

किसान आंदोलन पर बोले नीतीश- बातचीत से समस्या का हल निकाले केंद्र
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमा ने सोमवार को किसान विरोधी कानूनों के विरोध में हो जारी प्रदर्श को लेकर बड़ा बयान दिया है

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को किसान विरोधी कानूनों के विरोध में हो जारी प्रदर्शन  को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को बोलने का अधिकार है और लोगों को चर्चा के माध्यम से ही आश्वस्त करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार  पहले ही (किसानों से) बातचीत कर चुकी है. सरकार की नीतियां किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों में भावनाएं हैं इसलिए उनसे फिर से बातचीत होनी चाहिए.


विडियों समाचार