नवविवाहिता ने शादी के तीसरे दिन ही फांसी लगाकर दी जान, ड्रेसिंग टेबल पर लिपस्टिक से लिखकर छोड़ा संदेश
मुजफ्फरनगर के चरथावल में दो दिन पूर्व दुल्हन बनकर ससुराल आई नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर के समय पिता व अन्य परिजन ससुराल पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा के मोहल्ला शंकर पट्टी निवासी सचिन सैनी पुत्र शरणदास घर में ही टीवी रिपेयरिंग शॉप करता है। सचिन की शादी 29 जून को शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव नागौर निवासी नेहा से हुई थी। कोरोना वायरस के चलते सादगी से शादी की सभी रस्में हुईं, जिसके बाद उसी दिन शाम को नेहा दुल्हन बनकर कुटेसरा में सचिन के घर आ गई थी।
बुधवार सुबह करीब दस बजे नेहा पैरों में दर्द होने की बात कहकर कमरे में चली गई। वहीं से उसने अपने पिता को फोन कर ससुराल आने के लिए कहा और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। दोपहर के समय नेहा के पिता परिजनों के साथ कुटेसरा पहुंचे।
जब कमरे के बाहर लगातार आवाज लगाने के बावजूद अंदर हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर पंखे से नेहा की लाश लटकी मिली। उसने अपने दुपट्टे से पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगाई हुई थी।
नई-नवेली दुल्हन का शव देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर मोर्चरी भेजते हुए पति सचिन व ससुर -शरणदास को हिरासत में ले लिया। एसओ सूबे सिंह का कहना है कि सचिन सैनी व उसके पिता शरण दास को हिरासत में ले लिया है। यदि मायके पक्ष द्वारा तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Content retrieved from: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/newly-married-woman-hanged-herself-on-the-third-day-of-marriage-in-muzagffarnagar?src=top-lead.