वायरल ऑडियो में छलका मरीज का दर्द, ‘न डॉक्टर आते हैं, न मिल रही दवाई’

मेरठ में मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज और शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के विनोद अरोड़ा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल होने और व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किए गए वीडियो से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों की बातचीत में मेडिकल के कोरोना वार्ड में डॉक्टरों के न आने से लेकर दवाई न मिलने और सफाई न होने संबंधी तमाम अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इन शिकायतों का निस्तारण कराने की बात कही है। कोरोना मरीज और व्यक्ति के बीच बातचीत के अंश-

और बता, यहां की व्यवस्था कैसी है? 
– बहुत बेकार है। कोई देखने लायक नहीं है। गंदगी फैली हुई है।

डॉक्टर आता है?
– डॉक्टर कोई आता नहीं। जिस दिन से आया हूं दवाई तक नहीं आई। कोई आता है तो कहता है कि मैं तो डॉक्टर हूं ही नहीं। मेरा तो टेस्टिंग का काम है। दूसरे से कहो तो हम तो सफाई करने वाले हैं।

– तीन दिन से कोई डॉक्टर नहीं आया?
कोई डॉक्टर नहीं आया, तीन दिन से प्रॉब्लम बता रखी है। मुझे सांस की दिक्कत हो रही है, कोई गोली मिल जाए। बस लिखकर ले जाते हैं। उसके बाद पता नहीं क्या है क्या नहीं।

अच्छा, दवाई देने कोई नहीं आया?
– कोई नहीं आता।

कितने लोग हो तुम यहां पर
– करीब-करीब 35 लोग हैं।


विडियों समाचार