Skip to content
24CityNews
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • दिल्ली
    • बिहार
    • हरियाणा
    • Uttrakhand News
  • शहर
    • सहारनपुर | Saharanpur News
    • लखनऊ
    • गाज़ियाबाद
    • मुज़फ्फर नगर
    • मेरठ
  • खेल
    • क्रिकेट
  • मनोरंजन
    • बॉलीवुड
  • ज्योतिष
  • व्यापार
  • धर्म
    • व्रत एवं त्यौहार
  • जीवन शैली
  • कनवर्टर
  • Latest Jobs
  • Ad

महंगी साबित होती लापरवाही: नीति-नियंताओं की लापरवाही से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को ले लिया चपेट में

  • April 25, 2021
महंगी साबित होती लापरवाही: नीति-नियंताओं की लापरवाही से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को ले लिया चपेट में
Corona epidemic
  • देश एक बड़ी विपदा से दो-चार है इसलिए ढिलाई या नकारात्मकता दिखाने से काम बनने वाला नहीं है। नेतागण लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम करें न कि बाल की खाल निकालने का। यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं संकट का मिलकर सामना करने का है।

नई दिल्ली [24CN] : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में भी हाहाकार जैसी स्थिति पैदा कर दी है। संक्रमण की यह दूसरी लहर कोरोना वायरस के बदले हुए प्रतिरूपों के कारण अधिक तेज है। फिलहाल अस्पतालों में कोरोना मरीजों का तांता लगा है। डॉक्टर और नर्स उनका उपचार बहुत लगन से कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण का प्रकोप इतना भयंकर है कि ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों तक की किल्लत है। तमाम अस्पतालों में तो एक-एक बेड पर दो-दो मरीज हैं। कोविड महामारी से ग्रस्त कई मरीजों को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ती है। स्थिति बिगड़ने पर रेस्परेटर लगाने पड़ते हैं। कितने ही अस्पताल ऐसे हैं, जहां मरीजों की अधिक संख्या के चलते रेस्परेटर पर्याप्त नहीं साबित हो रहे हैं। स्थिति गंभीर होने के कारण जनमानस डरा हुआ है और हालात संभलते न देख व्याकुल है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को ले लिया चपेट में

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस व्यापकता के साथ देश को चपेट में ले लिया है, उसकी उम्मीद शायद नीति-नियंताओं और डॉक्टरों को भी नहीं थी। सवाल है कि जब अन्य देश कोरोना की दूसरी-तीसरी लहर से दो-चार हो रहे थे तो हमारे नीति-नियंता यह मानकर क्यों चल रहे थे कि भारत में ऐसा नहीं होगा? जनवरी-फरवरी में जब पहली लहर थोड़ी थम सी गई तो पता नहीं क्यों सरकारों से लेकर डॉक्टर तक सभी आश्वस्त हो गए कि देश महामारी से उबर रहा है। नतीजा यह हुआ कि जिस स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करने की कोशिश पिछले साल अगस्त-सितंबर में शुरू हुई थी, उसमें ढिलाई आ गई। इसी के साथ लोग भी लापरवाह हो गए।

स्थिति संभल नहीं रही, ऑक्सीजन की मांग बढ़ी, राज्यों में खींचतान

चूंकि पिछले साल इस नतीजे पर पहुंचा गया था कि कोविड से लड़ने का एक बड़ा हथियार ऑक्सीजन है, इसलिए देश भर में 160 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाना तय हुआ, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि कहां कितने प्लांट समय से लग रहे हैं? आखिर इसे बेपरवाही के अलावा और क्या कहा जा सकता है? जब जनवरी-फरवरी में ऑक्सीजन की मांग नहीं बढ़ी तो और सुस्ती आ गई। ऑक्सीजन को लंबी दूरी तक भेजना थोड़ा मुश्किल होता है। अपने देश में ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए जैसे टैंकर चाहिए, वैसे पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। बीते दिनों जब ऑक्सीजन की मांग बढ़नी शुरू हुई तो केंद्र सरकार ने आनन-फानन ऑक्सीजन उद्योग और खास तौर पर स्टील प्लांट में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन को भी अस्पतालों में भेजना शुरू कर दिया, लेकिन स्थिति संभल नहीं रही है। इसका प्रमाण है ऑक्सीजन के अपने कोटे के लिए राज्यों में खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप। दिल्ली, यूपी और हरियाणा के बीच कुछ ज्यादा ही खींचतान दिख रही है।

पीएम मोदी ने लिए कड़े फैसले, ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेलवे और सेना को किया सक्रिय

यह अच्छा हुआ कि प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन, दवाओं आदि की किल्लत दूर करने के लिए आपदा अधिनियम के तहत कुछ कड़े फैसले लिए और ऑक्सीजन के नए प्लांट लगाने एवं उसकी आपूर्ति सुव्यवस्थित करने के लिए रेलवे और सेना को भी सक्रिय कर दिया, लेकिन इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती कि अतीत की लापरवाही भारी पड़ रही है। जब दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कोरोना संक्रमण में कमी आई तो दवाओं, ऑक्सीजन के साथ रेस्पेरटर की मांग में कमी आई। अब जब फिर से उनकी जरूरत पड़ रही है तो शासन-प्रशासन के साथ अस्पताल प्रबंधन बगले झांक रहे हैं। इसलिए और भी, क्योंकि सामान्य तौर पर 15-20 प्रतिशत मरीजों को ही ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन अब तो एक बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों को उसकी जरूरत पड़ रही है। जितनी उसकी मांग है, उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है और आर्पूित में एक बाधा तालमेल के अभाव की भी है।

भारत का चरमराता स्वास्थ्य ढांचा, संक्रमण की एक और लहर आ सकती, चेत जाएं नीति-नियंता

भारत का स्वास्थ्य ढांचा पहले भी दुरुस्त नहीं था। कोरोना की पहली लहर ने इसकी पोल खोली थी, लेकिन अब तो सब कुछ चरमराता दिख रहा है। यदि चरमराते स्वास्थ्य ढांचे को समय रहते सुधारने के प्रयास किए जाते तो जो स्थिति बनी, उससे बचा जा सकता था। कम से कम अब तो हमारे नीति-नियंता चेत जाएं, क्योंकि संक्रमण की एक और लहर आ सकती है। यह माना जाना चाहिए कि जिन लोगों पर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना करने की जिम्मेदारी थी, उनसे चूक हुई और आज देश को उसके ही दुष्परिणाम भोगने पड़ रहे हैं। पिछली कोरोना लहर में करीब 70 फीसद आबादी वाला ग्रामीण क्षेत्र बच गया था, लेकिन इस बार वहां भी संक्रमण पैर पसारते दिख रहा है।

जो श्रमिक अपने गांव लौट रहे हैं, वे कोरोना न फैलाने पाएं, दिखानी होगी सजगता 

मुंबई, दिल्ली से जो श्रमिक अपने गांव लौट रहे हैं, वे कोरोना न फैलाने पाएं, इसके लिए सजगता प्रशासन को भी दिखानी होगी और शहरों से लौटते लोगों को भी। दिल्ली और मुंबई में फिलहाल लॉकडाउन है। अन्य बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो दिया, लेकिन यदि हालात नहीं संभले तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। यह स्थिति अन्य राज्यों में भी आ सकती है। इस बार मास्क को नाक के नीचे रखने या मुंह पर कपड़ा लपेटने से बात नहीं बनेगी। सरकारों को चाहिए कि वे कोविड प्रोटोकॉल लागू कराने को लेकर सख्ती बरतें। तभी सीमित लोगों के साथ आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियां चलती रह सकती हैं। जो लोग घर से दफ्तर का काम कर सकते हैं, उन्हेंं ऐसा ही करना चाहिए। जिनके लिए घर से निकलना जरूरी है, वे अति सतर्कता का परिचय दें। यह तय है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अर्थव्यवस्था पर कुछ न कुछ असर डालेगी। सच तो यह है कि असर दिखने भी लगा है। अभी तक डेढ़ लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

नेतागण लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम करें, न कि बाल की खाल निकालने का

यह ठीक है कि एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होने जा रहा है, लेकिन टीके का असर होने में कुछ समय लगता है और टीका लगने के बाद भी लोग संक्रमित हो सकते हैं। इसका यह मतलब नहीं कि टीका लगवाने में हिचक दिखाई जाए। चूंकि देश एक बड़ी विपदा से दो-चार है, इसलिए ढिलाई या नकारात्मकता दिखाने से काम बनने वाला नहीं है। जो भी जिम्मेदार ओहदे पर हैं, वे सभी और खासकर नेतागण लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम करें, न कि बाल की खाल निकालने का। यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, संकट का मिलकर सामना करने का है।

 

Jamia Tibbia

Post navigation

Prev
Next
वक़्फ़ कानून की विवादित धाराओं पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम राहत का जमीयत उलमा-ए-हिंद ने किया स्वागत

वक़्फ़ कानून की विवादित धाराओं पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम राहत का जमीयत उलमा-ए-हिंद ने किया स्वागत

  • September 16, 2025
मध्य प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों का देर रात हुआ ट्रांसफर, 11 जिलों के जिला पंचायत CEO बदले गए

मध्य प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों का देर रात हुआ ट्रांसफर, 11 जिलों के जिला पंचायत CEO बदले गए

  • September 16, 2025
हिमाचल प्रदेश में ‘जल प्रलय’, मंडी के धर्मपुर में बस अड्डा और दर्जनों दुकानें पानी में डूबीं, कई वाहन भी बहे; VIDEO

हिमाचल प्रदेश में ‘जल प्रलय’, मंडी के धर्मपुर में बस अड्डा और दर्जनों दुकानें पानी में डूबीं, कई वाहन भी बहे; VIDEO

  • September 16, 2025
‘हिंदुओं में बेटियां देवी बाकी धर्मों में बेबी’, रामकथा में स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

‘हिंदुओं में बेटियां देवी बाकी धर्मों में बेबी’, रामकथा में स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

  • September 15, 2025
‘धार्मिक विवादों को हवा देने की थी मंशा…’, Waqf Act में SC के फैसले पर क्या बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश?

‘धार्मिक विवादों को हवा देने की थी मंशा…’, Waqf Act में SC के फैसले पर क्या बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश?

  • September 15, 2025
यूपी के इस ज‍िले में एक और अवैध मदरसे पर चलेगा बुलडोजर, लगाया गया लाल न‍िशान; अधि‍कार‍ियों के पहुंचते ही मची खलबली

यूपी के इस ज‍िले में एक और अवैध मदरसे पर चलेगा बुलडोजर, लगाया गया लाल न‍िशान; अधि‍कार‍ियों के पहुंचते ही मची खलबली

  • September 15, 2025
Nawaj Girls Public School

विडियों समाचार

https://www.youtube.com/watch?v=EwKHE8m38mw

Recent News

  • वक़्फ़ कानून की विवादित धाराओं पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम राहत का जमीयत उलमा-ए-हिंद ने किया स्वागत September 16, 2025
  • मध्य प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों का देर रात हुआ ट्रांसफर, 11 जिलों के जिला पंचायत CEO बदले गए September 16, 2025
  • हिमाचल प्रदेश में ‘जल प्रलय’, मंडी के धर्मपुर में बस अड्डा और दर्जनों दुकानें पानी में डूबीं, कई वाहन भी बहे; VIDEO September 16, 2025
  • जिलाधिकारी ने की सिद्धपीठ मेला माँ श्री शाकम्भरी देवी के आयोजन के संबंध में बैठक September 15, 2025
  • मंडी पुलिस की बड़ी कामयाबी, दबोचे पांच शातिर गौकश September 15, 2025
  • सहकारी समितियों के सदस्यता महाअभियान-2025 का शुभारम्भ September 15, 2025
  • पितृों को मोक्ष प्रदान करने का सर्वोत्तम साधन है श्रीमद् भागवत महापुराण: कालेंद्रानंद September 15, 2025
  • जनकपुरी पुलिस ने किया वाहन चोरी की घटना खुलासा September 15, 2025
  • शुभम, नेकी व अभिषेक को स्वच्छता प्रतियोगिता में किया पुरस्कृत September 15, 2025
  • देहात कोतवाली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार September 15, 2025

More

  • कालम
  • क्रिकेट
  • बॉलीवुड
  • विश्व
  • व्यापार

Subscribe for Newsletter

Email

More

  • Quick Contact
  • About Us
  • Advertise with Us
  • Privacy Policy
  • Apply for Journalist

24CityNews 2021 Cream Magazine by Themebeez