Neetu Chandra का दावा, आर. माधवन के कहने पर ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना रनोट से किया गया रिप्लेस
नई दिल्ली : अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा है कि उन्होंने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ कंगना रनोट से पहले साइन की थीl इसके बाद फिल्म अभिनेता आर. माधवन के कहने पर कंगना रनोट को इस फिल्म में लिया गयाl अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा है कि उन्हें फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से निकाला गया और उनकी जगह कंगना रनोट को लिया गयाl
नीतू चंद्रा इसके पहले ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘ओय लकी, लकी ओय’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैl उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कुल 6 फिल्मों से निकाला गया हैl एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने कहा, ‘इस प्रकार की चीजें सभी के साथ होती है लेकिन यह संघर्ष का हिस्सा होता हैl’ नीतू ने आर. माधवन का एक कमेंट के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ‘तनु वेड्स मनु’ की भूमिका के लिए उन्होंने कंगना का नाम सुझाया थाl
आर. माधवन ने कहा, ‘तनु वेड्स मनु के लिए किसी और एक्ट्रेस का चयन हुआ था लेकिन मैंने कंगना का नाम सुझायाl’ इसपर नीतू ने कहा, ‘वह अभिनेत्री मैं ही थीl मैंने तनु वेड्स मनु साइन की थीl’ उन्होंने यह भी कहा, ‘इस प्रकार की चीजें होती रहती हैl मुझे 6 फिल्मों से निकाला गया हैl मेरे लिए कोई किसी को फोन नहीं करता थाl मुझे ही अपने लिए फोन करना पड़ता थाl यही यात्रा है और यही से मैंने चीजें सीखी हैंl’ नीतू से पूछा गया कि उन्होंने यह फिल्म आगे क्यों नहीं कीl
इसपर उन्होंने कहा, ‘आप कैसे करेंगे? यह मुझ पर निर्भर नहीं होताl मैं प्रोजेक्ट कैसे चलाती, किसी भी कारण से अगर निर्देशक को लगता है कि अभिनेता किसी और का रिकमेंडेशन कर रहा हैl तो मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आती, जहां मेरी बात सुनी जाएl’ नीतू चंद्रा ने यह भी कहा कि यह उनके भाग्य का हिस्सा है और उन्हें किसी के प्रति कोई बैर नहीं हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह आनंद एल. राय से किसी और प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रही हैl