केक काटकर नवाज देवबंदी की योमे पैदाइश मनाई गयी,

- फोटो नवाज देवबंदी की योमे पैदाइश के मौके पर केके काटते लोग
नकुड 16 जुलाई इंद्रेश। कस्बे में मसहुर शायर डा0 नवाज देवबंदी की योमे पैदाइश मनाई गयी। इस मौके पर हाजरीन ने कैक काटकर उनकी लंबी उम्र की दुआ की।
यंहा सामाजिक संस्था हमसफर के दफतर मे के सदर साकिब खान ने अपनी तकरीर मे कहा कि डा0 नवाज देवबंद ने उर्दु को एक नया मुकाम दिया है। उनके शेर दुनिया दो किनारो को मिलने नंही देती, चलो दोनो मिलकर किसी दरिया पर पुल बनाते है, पढते हुए अज्र किया कि हमे मुहब्बत के साथ एक दुसरे भावनाओ की कद्र करनी चाहिए। यही पैगामे इंसानियत है।
इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा0 केपी पंवार ने कहा कि डा0 नवाज देवबंदी उदु्र इल्म के मशहुर शायर तो है ही उन्होंने दुनिया को उदु्र की नफासत से मुखातिब कराया। जबकि सेठ इस्लाम ने नवाज देवबंदी की सख्सियत का जिक्र करते हुए कहा कि हजारो साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है , बडी बुश्किल से होता है दीदहवर पैदा। सभासद अनुज सिंघल व अमजद खान ने कहा कि नवाज देवबंदी ने अपना जीवन ंिहुदस्तान की तहजीब व तालिम को बनाने मे लगा दी।
इस मौके पर केके काटकर नवाज देवबंदी को लबंी उम्र की दुआंए दी गयी। इस मौके पर काजी शाहिद अहमद, अजय गर्ग, अजहर मलिक, अब्दुल सत्तार, कामरान खान, डा0 असलम, अब्दुल जब्बार, वरूण मिततल, सुखबीर सहगल, नदीम निजामी, फरमान निजामी, सपा के नगर अध्यक्ष अकरम खान, अरूण धीमान, आदि उपस्थित रहे।