नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने दिया बयान, बोलीं- एनसीपी के साथ है मुसलमानों का वोट, पिता को बताया निर्दोष

नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने दिया बयान, बोलीं- एनसीपी के साथ है मुसलमानों का वोट, पिता को बताया निर्दोष

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के रिजल्ट घोषित होंगे। इस बीच मुंबई की चर्चित सीटों में से एक सीट अणुशक्तिनगर सीट से एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि पहले इस सीट पर नवाब मलिक विधायक थे, हालांकि उन्होंने इस बार इस सीट को अपनी बेटी सना को दे दिया है। ऐसे में पिता की सीट बचाने की चुनौती सना के सामने है। इस दौरान इंडिया टीवी से खास बातचीत में सना मलिक ने कहा कि सरकार चाहे जिसकी भी बनें, पर किंग मेकर अजीत पवार ही होंगे।

सना मलिक बोलीं- नवाब मलिक हैं निर्दोष

सना मलिक ने कहा कि नवाब मलिक निर्दोष साबित होंगे, चाहे कोई कितना भी कीचड़ उछाल ले। नवाब मलिक ने एक पैसे का घोटाला नहीं किया है। अगर कुछ गलत करते, दाऊद से रिश्ते होते तो लोग हमसे मिलने नहीं आते। आज भी कार्यकर्ता हमारे साथ खड़े हैं। उनको मालूम है कि नवाब मलिक निर्दोष हैं। उन्हें निर्दोष साबित किया जाएगा। सना ने इस दौरान बात करेत हुए बताया कि कैसे नवाब मलिक की गिरफ्तारी और उसके बाद परिवार पर क्या बीती। सना ने कहा कि कुछ लोग नवाब मलिक के जेल में जाने के बाद उनके चुनाव क्षेत्र पर कब्जा करना चाहते थे। कोई शेर कैद हो जाए तो अन्य जानवर जंगल पर राज करना चाहते।

सना बोलीं- एनसीपी के साथ है मुसलमानों का वोट

उन्होंने कहा कि नवाब मलिक के चुनाव क्षेत्र में ठीक वैसा ही करने की कोशिश की गई। लेकिन मैं लड़ाकू शेरनी निकली, जिसने जंगल के राजा के कैद हने के बाद उनके जंगल को संभाला और भेड़ियों का कब्जा वहां नहीं होने दिया। सना ने कहा कि उनके सामने चाहे महायुति के उम्मीदवार हों या महाविकास अघाड़ी के, जीत उनकी होगी। उन्होंने इस चुनाव क्षेत्र में काम किया है। सना ने कहा कि मुस्लिम समाज अजीत पवार एनसीपी के साथ रहेगा। अजीत पवार ने 10 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार दिए हैं। भाजपा ने शुरू से नवाब मलिक का विरोध किया है। हम अजीत पवार के साथ हैं।


विडियों समाचार