विकासखण्ड बलियाखेडी परिसर में हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

विकासखण्ड बलियाखेडी परिसर में हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

सहारनपुर, दिनांक 13 फरवरी, 2024 (सू0वि0)। विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सोनिया की उपस्थिति में विकासखण्ड बलियाखेडी के प्रांगण में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की क्षमता वर्धन, प्रशिक्षण, ऋण स्वीकृति, वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु समूह की दीदीयों से संवाद करना रहा।

श्री देवेन्द्र निम द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया तथा उपस्थित स्टाफ को पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से उनके शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदीयों, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, महिला कर्मचारी एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को पंचसूत्र का पालन करने एवं स्वरोजगार से जुडने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह पुण्डीर एवं सुधीर कुमार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, सीसीएल, नमो एप की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री किशोर चौधरी सहित ग्राम पंचायत सचिव, समस्त एनआरएलएम स्टाफ, स्वयं सहायता समूह एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे