मुजफ्फरनगर पुलिस की महिलाओं से अपील, देर रात सुनसान जगह पर फंसे तो डायल करें 112

मुजफ्फरनगर पुलिस की महिलाओं से अपील, देर रात सुनसान जगह पर फंसे तो डायल करें 112

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सरकारी वेटेनरी डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म कर उनकी हत्या की वारदात के बाद मुजफ्फरनगर की डायल-112 ने कामकाजी महिलाओं को देर रात कहीं भी कोई परेशानी होने पर डायल-112 कॉल करने की अपील की है।

हैदराबाद में तीन दिन पूर्व ड्यूटी से लौट रहीं सरकारी वेटेनरी डॉक्टर की स्कूटी में पंक्चर कर उसे ठीक करने का झांसा देकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर शव को फूंक दिया था।

उक्त सनसनीखेज वारदात के बाद जनपद पुलिस ने भी सचेत होते हुए ऐहतियाती कदम उठाते हुए सोशल मीडिया पर मेसेज जारी कर सभी कामकाजी महिलाओं व युवतियों को देर रात सफर के दौरान कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर, वाहन खराब या बंद होने पर, किसी भी अवांछित या अपरिचित व्यक्ति या लोगों द्वारा पीछा करने या छेड़छाड़ करने पर तत्काल डायल-112 को कॉल करने की अपील की है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद की सभी कामकाजी महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी में फंसने पर तत्काल उन्हें मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में किसी भी तरह की हीलाहवाली या लापरवाही करने पर संबंधित थाना पुलिस या डायल-112 पीआरवी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


विडियों समाचार