काली नदी में नाले का पानी छोड़ने पर मुजफ्फरनगर नगरपालिका पर लगा 30 लाख का जुर्माना

काली नदी में नाले का पानी छोड़ने पर मुजफ्फरनगर नगरपालिका पर लगा 30 लाख का जुर्माना

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने काली नदी में प्रदूषित पानी छोड़ने के लिए मुजफ्फरनगर नगरपालिका बोर्ड पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यूपीपीसीबी के अभियंता इमरान अहमद ने बताया कि बोर्ड अपने छह नालों से नदी में दूषित पानी छोड़ता हुआ पाया गया है।

उन्होंने बताया कि इन 6 नालों में नियाजुपुरा नाला, शामली रोड नाला, खडेरवाला नाला, कृष्णपुरी नाला, सुजरू नाला और न्यू कॉलोनी खालपर नाला शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यूपीपीसीबी ने नगर पालिका बोर्ड पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि यूपीपीसीबी ने 15 दिन में जुर्माना भरने का नगरपालिका को आदेश दिया है।


विडियों समाचार