मुस्लिम थानेदार ने पुलिसकर्मियों संग ऐसे मनाया दीपावली का पर्व, हर तरफ हो रही तारीफ
उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के सिविल लाइन थाने में तैनात इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने पुलिसकर्मियों संग दीपावली का पर्व हर्षोउल्लास से मनाया। इस दौरान उन्होंने पूरी टीम के साथ मिलकर थाने में दीप जलाए। उनके इस काम की पुलिस विभाग में काफी तारीफ हो रही है।
बता दें कि दीपावली के मौके पर मुस्लिम थानेदार ने जब थाने में खुशियों के दीप जलाए तो सभी उनकी तारीफ करने लगे।
थाने में दीपावली का पर्व मनाते पुलिसकर्मी
अब्दुल रहमान का कहना है कि अलग मजहब के हैं तो क्या हुआ, हैं तो हम भारतीय ही। एक भारतीय होने के नाते हम सबकों सभी धर्मों के पर्वों को उत्साह और उमंग के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपने घर पर भी दीपावली के मौके पर पत्नी के साथ दीपक जलाए और पूजा-अर्चना की।
उधर, थाना सदरबाजार में भी दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
Content retrieved from: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/muslim-inspector-celebration-of-deepawali-in-police-station-with-all-staff.