नगरपालिका का 64 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट पारित , आय से खर्च करीब पांच करोड़ अधिक होने का अनुमान

नगरपालिका का 64 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट पारित , आय से खर्च करीब पांच करोड़ अधिक होने का अनुमान
नगर पालिका की बजट बैठक मे पालिकाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी /एसडीएम

नकुड 16 जुलाई इंद्रेश। चालु वित्तिय वर्ष के लिये नगर पालिका नकुड का करीब पांच करोड रूपये घाटे का बजट पारित किया गया है। पालिका अगले वित्तीय वर्ष मे विभिन्न मदेा मे करीब चैंसठ करोड सत्तासी लाख रूपये खर्च करेगी।

नगरपालिका के सभाकक्ष मे में आयोजित नगरपालिकापरिषद की

की बजट बैठक में चालु वित्तीय वर्ष के लिये 64 करोड 87 लाख रूपये का बजट पेश किया गया । जबकि इस वित्तीय वर्ष मे नगर पालिका को कुल साठ करोड दो लाख पचास हजार रूपये की आय होगी। इस प्रकार चालु वर्ष मे नगर पालिका को करीब पांच  करोड़ रूपये का घाटा होने का अनुमान है। बजट मे 83 लाख साठ हजार 636 रूपये सेवानिवृत कर्मचारियो की पेंशन पर खर्च होंगे। जबकि बिजली व प्रकाश व्यवस्था पर पैंतिस लाख रूपये खर्च होने का अनुमान, है। जबकि जलकल पर करीब सत्तर लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है। स्वास्थ्य पर पंदरह लाख खर्च होंगे। जबकि सोंदर्यकरण पर सत्तर लाख व निर्माण पर 14 करोड 5 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है।

नगर पालिका की बजट बैठक मे पालिकाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी /एसडीएम

बस स्टेंड पर 20 लाख रूपये तथा पुस्तकालय मे 10 लाख खर्च करने का प्रस्ताव है। जबकि महिलाओ के लिये ओपन जिम के लिये 20 लाख खर्च होगे। नगर मे तिरंगा चौक बनाने मे पचास लाख खर्च होगा। इसके अलावा सामान्य प्रशासन में 4 करोड 9 लाख रूपये खर्च होगे। बजट बैठक मे बजट को ध्वनिमत से पास कर दिया गया।

इस मोके पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, एसडीएम/अधिशासी अधिकारी विजयकुमार सिंह, सुरेश सैनी, सभासद गीता देवी, महेश कुमार, बलकार सिंह, त्रिलोक सिंह, अनीता देवी, रूपराम, मित्रपाल देंवेद्र कुमार, अनुज कुमार, रूकमणी, वरूण मिततल, मनीषा, आफरीन, रूखसार, अमजद खान, मेहताब, विपिन कुमार, आदि उपस्थित रहे।