वार्ड 45 में सामुदायिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार करें: नगरायुक्त
- सहारनपुर में वार्ड 46 का निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि व अन्य अधिकारी।
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम अधिकारियों के साथ आज वार्ड 46 मोहित विहार एवं वार्ड 60 हयात कॉलोनी के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड 46 में सामुदायिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार करने और एमआरएफ सेंटर को व्यवस्थित करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। नगरायुक्त ने वार्डो में निगम अभिलेखों की जांच कर निगम की सम्पत्तियों को चिह्नित करने और यदि उन पर किसी का कब्जा है तो उसे कब्जा मुक्त कराने के निर्देश भी दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि आज महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह तथा अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के साथ वार्ड 46 पहुंचे। क्षेत्रीय पार्षद ज्योति अग्रवाल ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराय। पार्षद ज्योति ने एमआरएफ सेंटर में खराब पड़े कंटेनरों तथा उसके निकट एक मैदान में डम्प हो रहे कचरे की ओर ध्यान दिलाते हुए उसे व्यवस्थित करने की मांग की। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पुराने निष्प्रयोज्य कंटेनरों का निस्तारण कराएं और मैदान में कूड़ा डम्प न कराकर कूडेघ् की गाडिय़ां एमआरएफ सेंंटर में खाली कराने के बाद वहीं पर कूडा सेग्रीगेशन कराएं।
नगरायुक्त ने एमआरएफ सेंटर का पिछला गेट चैड़ा करने के निर्देश भी निर्माण विभाग को दिए ताकि कूड़े की गाडिय़ां एफआरएफ के भीतर तक जा सकें। पार्षद ज्योति के सुझाव पर नगरायुक्त ने फिलहाल जहां कूड़ा पड़ा है, उस मैदान पर सामुदायिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिए कि वार्ड में और जो भी निगम की सम्पत्तियां है, उनकी जांच कर उन्हें चिह्नित करें और यदि किसी ने उन पर कोई अवैध कब्जा कर रखा है तो उसे कब्जा मुक्त कराएं।
उन्होंने बेहट रोड पर गलत तरीके से लगाए गए विज्ञापन पटों को भी हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद नगरायुक्त ने वार्ड 60 हयात कॉलोनी में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने पार्षद प्रवेज मलिक के साथ वार्ड का निरीक्षण किया और नगर स्वास्थय अधिकारी को वार्डो की साफ-सफाई तथा नालियों की विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए।
