30 नवम्बर को देवबंद में चक्का जाम करेगा मुक्ति मोर्चा
सहारनपुर [24CN] । पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव आसिम मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा आगामी 30 नवम्बर को देवबंद में चक्का जाम करेगा। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान पर आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार व लाठीचार्ज करना भाजपा की केंद्र सरकार को काफी महंगा पड़ेगा। प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक आज यहां दिल्ली रोड इंद्रप्रस्थ कालोनी स्थित मुक्ति मोर्चा के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश व प्रदेश में बैठी भाजपा सरकारों ने किसानों को बर्बाद करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही हैं, जैसे वह अन्नदाता न होकर आतंकवादी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जो तीन काले कानून लेकर आई है, उससे किसान बर्बाद हो जाएगा तथा अडानी व अम्बानी के मिलों में नौकरी करेगा। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों का उत्पीडऩ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता आगामी 30 नवम्बर को देवबंद में चक्का जाम करेंगे जिसमें सहारनपुर से सैंकड़ों किसान कूच करेंगे तथा सरकार से आरपार की लड़ाई लडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि या तो केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस ले, अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम दिलाए तथा उनका कर्ज माफ करे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री किसानों को गन्ने का लाभकारी समर्थन मूल्य 600 रूपए प्रति कुंतल घोषित करे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज कपिल ने कहा कि सरकार बिजली के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस ले अन्यथा प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान सोमवार को चक्का जाम करेंगे। बैठक का संचालन मंसूर मलिक ने किया। बैठक में सद्दाम, गौरव शर्मा, नसीम, सुमित, अभिषेक चौधरी, भूरा त्यागी, अनवर अली, राजेश कुमार, गुलविंद्र, सचिन कुमार, संदीप चौधरी, रफी अहमद, इनायत खान, सलाम, इमरान खान, वली मोहम्मद, समद मलिक आदि मौजूद रहे।