मुख्तार अंसारी के वकील पर हमला, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद

मुख्तार अंसारी के वकील पर हमला, गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद

गाज़ीपुर में 6 अक्टूबर को मुख्तार अंसारी के वकील और सिविल बार के पूर्व उपाध्यक्ष लियाकत अली पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। यह घटना उनके घर के बाहर हुई, जिसकी पूरी झड़प और हाथापाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद लियाकत अली ने सत्यप्रकाश यादव और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गाड़ी हटाने पर शुरू हुआ विवाद

घटना गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में दोपहर करीब 2:30 बजे घटी। लियाकत अली का बेटा, जो पेशे से वकील है, घर के बाहर खड़ी गाड़ी से सामान निकाल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी आए और गाड़ी हटाने की मांग करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई।

लियाकत अली का बयान

एडवोकेट लियाकत अली ने बताया कि उनके बेटे को गाड़ी हटाने को कहा गया था, लेकिन जब उनके बेटे ने थोड़ी देर में गाड़ी हटाने की बात कही, तो पड़ोसी सत्यप्रकाश यादव नाराज होकर वहां से चला गया। कुछ ही समय बाद वह अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर वापस आया और गाली-गलौज करने लगा। जब लियाकत अली खुद बाहर आए, तो उन पर भी हमला किया गया और हाथापाई हुई।

पूरी घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, और इसके बाद लियाकत अली ने थाना कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है।


विडियों समाचार