गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनीं सांसद इकरा हसन, शिविर में परोसा भोजन, दिया सौहार्द का संदेश

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनीं सांसद इकरा हसन, शिविर में परोसा भोजन, दिया सौहार्द का संदेश
  • सहारनपुर में कांवड़ सेवा शिविर में कांवडिय़ों को प्रसाद वितरित की करतीं सांसद इकरा हसन।

सहारनपुर। कैराना की सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर में शिव सेवा कांवड़ संघ, श्री कैलाश धाम शिव कावड़ सेवा शिविर और श्री शिव सेवा समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिसाल पेश की। उन्होंने न सिर्फ कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को अपने हाथों से भोजन परोसा, बल्कि उनके बीच बैठकर मानवता, प्रेम और सौहार्द्र का संदेश भी दिया।

सांसद इकरा हसन के इस सेवाभाव ने पूरे शिविर परिसर को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने यहां धर्म नहीं, बल्कि इंसानियत देखी है। यही हमारे भारत की असली ताकत है। कांवड़ यात्रा महज धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भावना का प्रतीक है। राजनीति को भी इससे सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर शिविर आयोजकों ने सांसद का पारंपरिक स्वागत किया। शिविर संयोजक संजय करणवाल, समाजसेवी रमी धवन, ललित पोपली और दीपा जुनेजा ने उन्हें शॉल, माता की चुन्नी और पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता साजिद चैधरी, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, सहारनपुर नगर विधानसभा प्रभारी व पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के पुत्र संजू अरोड़ा व पुत्री सिमरन अरोड़ा भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *