सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाए जाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने सात जनवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव अधिसूचना जारी की थी। उपचुनाव में भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा के अजीत प्रसाद समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के बीच है। 27 दिनों तक चला प्रचार 3 फरवरी को समाप्त हो गया था। मंगलवार को मतदान के लिए 414 मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाए आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया… बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया। आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे (समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है… हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है। भीम राव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर किया जा रहा है और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।”
‘सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान’
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है। पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं। यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश: कमिश्नर गौरव दयाल
कमिश्नर गौरव दयाल ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं… हम हर जगह जांच कर रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं।”
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की पूजा
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने आवास पर पूजा करते हुए प्रार्थना की।
सपा-भाजपा समेत ये प्रत्याशी मैदान में
मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है। मौलिक अधिकार पार्टी के रामनरेश चौधरी, राष्ट्रीय जनवादी की सुनीता, आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार, अरविंद कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश व संजय पासी भी चुनाव मैदान में हैं।