जीवों के कुल का उद्धार करने वाली आदि शक्ति हैं मां कात्यायनी: कालेंद्रानंद

जीवों के कुल का उद्धार करने वाली आदि शक्ति हैं मां कात्यायनी: कालेंद्रानंद
  • सहारनपुर में वैष्णवी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN]। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि मां कात्यायनी जीवों के कुल का उद्धार करने वाली आदि शक्ति हैं। स्वामी कालेंद्रानंद महाराज आज यहां राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में छठें नवरात्र को मां भगवती कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कात्यायन ऋषि ने मां भगवती को कठोर तप कर मां भगवती से अपने कुल में पुत्री रूप में प्रकट होने का वरदान प्राप्त किया और मां भगवती ने कात्यायन ऋषि के कुल में प्रकट होकर उनके कुल का उद्धार करके मां कात्यायनी कहलाई।

उन्होंने कहा कि मूलत: मां कात्यायनी जीवों के कुलों का उद्धा करने वाली पराशक्ति हैं। उन्होंने कहा कि मां कात्यायनी की पूजा करने से मनुष्य का कुल सुख समृद्धि प्राप्त कर भगवती की कृपा से मोक्ष प्राप्ति का अधिकारी बन जाता है। उन्होंने कहा कि मां कात्यायनी ज्ञान की देवी भी कही जाती हैं। इसी कारण इनकी पूजा सरस्वती के रूप में भी होती है। जिस कुल के ऊपर मां कात्यायनी की कृपा होती है। उस कुल में दिव्य मनुष्य जन्म लेकर कुल का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर पं. नीरज शर्मा, अजय कश्यप, सुचेता आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Jamia Tibbia