लगातार छठे दिन दिल्ली में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मरीज, 78 हजार के पार हुआ आंकड़ा
- दिल्ली में लगातार छठे दिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस आए सामने
- दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या अब 78,780 तक पहुंच गई है
- गुरुवार को कोरोना के 3390 नए मरीज मिले और 64 मरीजोें की मौत भी हो गई
- अभी तक दिल्ली में कोरोना के कुल 2429 मरीजों की जान जा चुकी है
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब भयावह रूप ले रहा है। गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के 3390 मरीज सामने आए। इस प्रकार दिल्ली में अभ कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 78,780 हो गई है। बताया गया कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 64 मरीजों की मौत भी हो गई। दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 2429 मरीजों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में छह दिन रोजाना करीब 3,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 3,788 नए मामले सामने आए थे जबकि बीते शुक्रवार को 3,947 नए मामले आए थे, जो अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,429 हो गई है।
मुंबई से आगे निकली दिल्ली
बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 3,788 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक नए मामलों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 44,765 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या घर जा चुके हैं जबकि 26,586 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में 17,305 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 4,38,012 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जो प्रति 10 लाख आबादी पर 23,053 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15,159 संक्रमित गृह क्वारंटीन में रहकर इलाज करा रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक, बीते एक हफ्ते से रोजाना छह प्रतिशत की दर से नए मामले बढ़ रहे हैं।
Content retrieved from: https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/delhi-corona-update-with-3390-new-delhi-toll-rises-to-more-than-78-thousands/articleshow/76631331.cms.