मंदी पर घर में ही घिरी मोदी सरकार, वित्त मंत्री सीतारमण के पति ने अर्थव्यवस्था पर उठाए सवाल
- पराकला प्रभाकर ने कहा कि मंदी की वास्तविकता को नकार रही है सरकार
- वित्त मंत्री के पति ने मंदी से निपटने के सरकार के तरीकों को बताया गलत
- नरसिम्हा और मनमोहन सरकार की आर्थिक नीतियों सें सबक लेने को कहा
- कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे चुनाव, भाजपा बना चुकी आंध्र का पार्टी प्रवक्ता
मंदी पर विपक्ष और आर्थिक विशेषज्ञों के आरोपों से इनकार करने वाली मोदी सरकार को अब घर में ही आलोचना का शिकार होना पड़ा है। अर्थशास्त्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति पराकला प्रभाकर ने कहा है कि सरकार मंदी की वास्तविकता को नकार रही है। उसे कांग्रेस के आर्थिक मॉडल पर अर्थव्यवस्था की हालत सुधारनी चाहिए।
एक अखबार में कॉलम लिखकर प्रभाकर ने मंदी के मुद्दे पर चिंता जताई और कहा कि सरकार आंखें बंद कर इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब एक के बाद एक सेक्टर मंदी की चुनौतियों से जूझ रहे हैं, तो भाजपा सरकार को यह समझ नहीं आ रहा कि इस सुस्ती की वजह क्या है।
ऐसा लगता ही नहीं कि भाजपा सरकार के पास इन चुनौतियों से निपटने का कोई रणनीतिक दृष्टिकोण या योजना है। उन्होंने मंदी से निपटने के सरकार के तरीकों को भी गलत बताया। कहा, मोदी सरकार के पास देश की अर्थव्यवस्था के लिए स्पष्ट विचार बनाने की कोई इच्छा ही नहीं है और अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए कोई रोडमैप पेश करने में नाकाम रही है।