स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस रिसाव व अग्नि नियंत्रण की मॉक ड्रिल संपन्न
- सहारनपुर में स्टार पेपर मिल में अग्नि नियंत्रण की मॉक ड्रिल करते कर्मचारी।
सहारनपुर। स्थानीय स्टार पेपर मिल में ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान के अंतर्गत क्लोरीन गैस रिसाव एवं अग्नि नियंत्रण की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल शनिवार प्रात: 10:30 बजे मुख्य महाप्रबंधक (वर्क्स) आई. जे. सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य मिल परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं आसपास निवास करने वाले लोगों की संभावित जान-माल की क्षति को रोकने के लिए आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना था। इस अभ्यास के माध्यम से क्लोरीन गैस के रिसाव की स्थिति में उसे नियंत्रित करने, प्रशासन से समन्वय स्थापित करने तथा फायर नियंत्रण की प्रक्रिया का व्यावहारिक परीक्षण किया गया।
इस मॉक ड्रिल में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकगण, कर्मचारी, अग्निशमन अधिकारी, नागरिक सुरक्षा अधिकारी, विभागीय फायरमैन, मेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस दल पूरी सतर्कता के साथ उपस्थित रहे और सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन किया। अभ्यास के समापन पर मुख्य महाप्रबंधक आई. जे. सिंह ने मॉक ड्रिल को सफल बताते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास आपात परिस्थितियों से निपटने में अत्यंत सहायक होते हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
