नकुड़: ट्यूशन से लौट रही छात्रा से मोबाइल झपटा

नकुड़ : नकुड़ में ट्यूशन से लौट रही छात्रा से बाईक स्वर बदमाशों में मोबाइल झपट लिया, सूचना पर नकुड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सहारनपुर जनपद के कस्बा नकुड़ से एक बार फिर झपटमारी की घटना सामने आई है। सोमवार शाम ट्यूशन से घर लौट रही एक छात्रा का मोबाइल बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने झपट लिया और मौके से फरार हो गए। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए, लेकिन तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे।
पीड़िता ने घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी और थाना नकुड़ पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। थाना नकुड़ पुलिस के अनुसार, इस घटना की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और क्षेत्र में झपटमार गिरोह की सक्रियता को देखते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में नकुड़ क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी या तीसरी घटना है, जिससे आमजन में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि शाम होते ही बाइक सवार संदिग्ध युवकों का झुंड गलियों में घूमता दिखाई देता है, जो अक्सर अकेली महिलाओं और छात्राओं को निशाना बनाते हैं।
थाना नकुड़ पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही आरोपी झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
