चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : एमएलसी शिवहरे

चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता : एमएलसी शिवहरे
  • सहारनपुर में भाजपा लोकसभा संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते एमएलसी विजय शिवहरे।

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा संचालन समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई तथा पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया गया।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित भाजपा लोकसभा संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए एमएलसी विजय शिव हरे ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं तथा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराएं तथा समाज के अंतिम पाएदान पर खड़े व्यक्ति तक इीन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का करें ताकि आगामी चुनाव में जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करे तथा पुन: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई जा सके।

लोकसभा प्रभारी नवाब सिंह गुर्जर व प्रदेश मंत्री एवं महानगर प्रभारी चंद्र मोहन , जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपना अधिक से अधिक समय पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने में लगाएं तथा अपने गली-मौहल्ले व गांवों में जनता के बीच रहकर उनसे सम्पर्क करें तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताए तथा उनका लाभ उन्हें दिलाने का काम करें।

बैछक में जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक नगर राजीव गुंबर, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व विधायक जगपाल, विधानसभा के प्रभारी एवं संयोजक जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी मौजूद रहे।