सदन में विधायक राजीव ने उठाया कैंसर यूनिट स्थापित कराने को मुद्दा

सदन में विधायक राजीव ने उठाया कैंसर यूनिट स्थापित कराने को मुद्दा
  • सहारनपुर में नगर विधायक राजीव गुम्बर ।

सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट (रेडियोथेरेपी मशीन) स्थापित किये जाने की मांग की। आज विधानसभा सत्र में विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि  जनपद सहारनपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में कैंसर के रोगियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।

कैंसर का उपचार निजी संस्थानों में काफी मंहगा है क्योंकि सहारनपुर में कैंसर उपचार संबंधी संस्थान की कमी है। सहारनपुर में सरकारी ध् गैर सरकारी एवं प्राईवेट कोई भी रेडिएशन आनकोलोजी यूनिट उपलब्ध नहीं है। सरकार के द्वारा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है। इसी तर्ज पर प्रत्येक मण्डल में एक रेडिएशन आन्कोलोजी यूनिट की स्थापना किया जाना भी आवश्यक है। रेडिएशन आन्कोलोजी से सम्बन्धित उपकरण जैसे लीनियर एक्सेलरेटर, थेरेपी मशीन एवं पीइटीसिटी इत्यादि काफी मंहगे एवं सेन्सेटिव उपकरण होते है एवं इनके लिए बंकर की आवश्यकता भी होती है। शासन द्वारा हाई लेवल कमेटी जिसमें संबंधित विशेषज्ञ शामिल करते हुए इस सम्बन्ध में कार्यवाही किया जाना आवश्यक होगा। जनहित में उपर्युक्त तथ्यों के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में रेडिएशन आन्कोलोजी यूनिट की स्थापना किया जाना आवश्यक है। इस यूनिट की स्थापना से मण्डल के कैंसर रोगियों को इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही इलाज हो सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *