विधायक मुकेश चौधरी ने की कान्हा गौशाला नरायणपुर में गौ माता की सेवा

गौमाता की सेवा करना चार धाम की यात्रा के समान: मुकेश चौधरी
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
नकुड़ (सहारनपुर)। भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने श्रावण मास की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कान्हा गौशाला नारायणपुर नकुड़ में पहुंचकर गौमाता एवं नंदी महाराज को चोकर, गुड़, चना, केले आदि खिलाकर सेवा की। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया।
नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी आज अनिल सैनी एवं अन्य ग्रामीणों रामसिंह सैनी, चमन लाल सिंह, उज्जवल, हरिओम, संयम मास्टर कर्मवीर, अंकुर सैनी के साथ नारायणपुर स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौ माता और नंदी जी महाराज को चोकर गुड चना केले का प्रसाद खिलाया। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत रुद्राक्ष, नीम, चीकू, बेलपत्र ,पीपल, स्वर्ण चंपा पीली के पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करने से मनुष्य को जो फल मिलता है, वह चारों तीर्थ और चारों धाम की यात्रा करने के समान है। इसका उदाहरण अनिल सैनी हैं, जिस तरह से उन्होंने गौ माता की सेवा तन, मन, धन से की है उसका परिणाम है कि आज वह तरक्की की ओर जा रहे हैं। इस अवसर पर अनिल सैनी एवं ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि 42 बीघे चारागाह की जो जमीन पड़ी है, उस पर तारबाड़ हो जाए तो गौ माता व नंदी महाराज को घूमने फिरने में काफी राहत मिलेगी।
विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही फंड की व्यवस्था कर चारागाह की तारबंदी करवा दी जाएगी। बता दें 16 बीघा खलियान चारागाह में चारा बोया जा रहा है जो गौशाला में काम आता है। इस अवसर पर चौधरी देहात मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र फौजी, पूर्व देहात मंडल अध्यक्ष, सुभाष चैधरी, टाबर समिति चेयरमैन कुलदीप शर्मा, ग्राम प्रधान अजब सिंह, हरेंद्र सिंह, राजपाल भगत हसनपुर प्रधान नीटू सैनी, सेठपाल सैनी, संजय सैनी आदि मौजूद रहे।