विधायक देवेन्द्र ने सदन में उठाया बकाया गन्ना भुगतान मुद्दा

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान विधायक देवंद्र निम का फाइल फोटो।
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने विधानसभा में गन्ना के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाते हुए षीघ्र ही भुगतान कराये जाने की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके।
आज शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र में विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि जनपद सहारनपुर में स्थित दि बजाज हिन्दुस्थान शुगर प्रा.लि. गागनौली शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों के बकाया धनराशि का भुगतान काफी लम्बे समय से नहीं किया गया है जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है। चालू पेराई सत्र 2025-26 में भी अभी तक माह जनवरी-2025 से कोई भुगतान नहीं किया गया है। जबकि अब तक सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान मिल द्वारा किसानों को कर दिया जाना चाहिए था। जनपद-सहारनपुर में ही स्थित अन्य चीनी मिलों द्वारा किसानों की सम्पूर्ण बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया गया है।
बकाया भुगतान न होने से किसानों को हो रही समस्याओं को देखते हुए बजाज हिन्दुस्थान शुगर प्रा.लि. गागनौली जनपद-सहारनपुर से गन्ना किसानों की बकाया धनराशि का भुगतान अविलंब कराया जाना नितान्त आवश्यक है। इसलिए जल्द से जल्द इस बकाया भुगतान के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कार्यवाही की जाए।