स्वास्थ्य कर्मियों से हिंसा पर मंत्रालय सख्त, कहा- ये गैर जमानती अपराध

- देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी. इस बीच देश में कई जगहों से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हिंसा के मामले सुनने में आए थे.
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी थी. इस बीच देश में कई जगहों से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हिंसा के मामले सुनने में आए थे. इन हमलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन (IMA Protest) भी कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक विस्तृत समीक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है कि, संशोधित महामारी रोग अधिनियम के कार्यान्वयन के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और भलाई के लिए त्वरित और आवश्यक कदम उठाए जाएं.