ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को संचारी रोग नियंत्रण के बताए तरीके
सहारनपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी/सचिव जिला स्वच्छता समूह श्री आलोक शर्मा ने विकास भवन में आहूत ग्राम पंचायत प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत के साथ बैठक में कहा कि स्वच्छता से ही संचारी रोग का नियन्त्रण सम्भव है। उन्होने बडे ही विस्तार से स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संचारी रोग नियन्त्रण के स्थानीय तरीकों को बताया।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि अपने आस-पास बरसात का रूका हुआ साफ पानी न रहने दे। क्योंकि रूके हुए साफ पानी मे ही डेंगू का लारवा तैयार हो जाता है, जिससे डेंगू के मच्छर बन जाते है और जन साधारण का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उन्होने प्रथम स्तर पर ही छत पर पडे हुए प्लास्टिक के डिब्बों इत्यादि में रूके हुए साफ पानी की निकासी करने के साथ-साथ आस पास की साफ सफाई पर भी विशेष सफाई अभियान चलाने का आहवान किया। उन्होने ग्राम पंचायत प्रधानगणों को आगे आकर स्वच्छता हेतु श्रम दान करने एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करके एन्टी लारवा का छिडकाव कराते हुए संचारी रोग नियन्त्रण हेतु ग्राम प्रधानगणों को नेतृत्व प्रदान करने की अपील की है। इस अवसर पर श्री देव भास्कर पाण्डेय, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सैकडों ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत उपस्थित रहे।