तांडव वैब सीरीज के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । हिंदू संगठन युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने तांडव वैब सीरीज के खिलाफ राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर वैब सीरीज बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की। हिंदू संगठन युवा शक्ति के कार्यकर्ता एकत्र होकर तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार नितिन कुमार राजपूत को सौंपकर बताया कि वैब सीरीज में हिंदू संस्कृति एवं देवी-देवताओं को गलत तरीके से दर्शाया गया है। साथ ही सनातन संस्कृति को भी बहुत गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। पूरी वैब सीरीज में सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार अमेजन, प्राइम वीडियो, वैब सीरीज तांडव पर प्रतिबंध लगाकर उसके कलाकार, राइटर, डायरेक्टर व प्रोड्यूशर आदि के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें अविलम्ब गिरफ्तार कराए। ज्ञापन सौंपने वालों पं. सुरेंद्रानंद शर्मा, संदीप शर्मा, मनोज शर्मा, मोहित कोरी, रवि धीमान, दिग्विजय शर्मा, प्रदीप जैन, विनोद शर्मा, टिंकू पंडित, विकास सैनी, मोनू पंवार, विशाल देव गुर्जर, अभिषेक पंवार, जगदीप मित्तल, विनोद प्रजापति आदि शामिल रहे।