मिशन शक्ति अभियान ‘‘4‘‘ फेस के अन्तर्गत मेगाईवेन्ट-‘‘प्रधान सम्मेलन‘‘ का आयोजन

मिशन शक्ति अभियान ‘‘4‘‘ फेस के अन्तर्गत मेगाईवेन्ट-‘‘प्रधान सम्मेलन‘‘ का आयोजन

सहारनपुर [24CN]। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान ‘‘4‘‘ फेस के अन्तर्गत मेगाईवेन्ट-‘‘प्रधान सम्मेलन‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम प्रधानों के माध्यम से सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों की सहायतार्थ संचालित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना(सामान्य), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, सखी-वनस्टॉप सेन्टर सहित अन्य विभागीय योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थी परक योजनाओं के आवेदन कराये गये तथा पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन(विधवा पेंशन), वृद्धावस्था पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थियों को आधारकार्ड को खातों से लिंक कराने हेतु जागरूक किया गया।

उप निदेशक महिला कल्याण श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मिशन शक्ति अभियान ‘‘4‘‘ फेस के अन्तर्गत मेगाईवेन्ट-‘‘प्रधान सम्मेलन‘‘ का आयोजन जनपद के विकास खण्ड बलियाखेड़ी के न्याय पंचायत हसनपुर भलस्वा, विकास खण्ड देवबन्द की न्याय पंचायत साखन खुर्द, विकास खण्ड नागल की न्याय पंचायत सलेमपुर, विकास खण्ड रामपुर मनिहारान की न्यायपंचायत जन्धेडा समसपुर, विकास खण्ड गंगोह की न्याय पंचायत सलारपुरा, विकास खण्ड मुजफ्फराबाद की न्याय पंचायत अनवरपुर बरोली, विकास खण्डनकुड़ की न्याय पंचायत फन्दपुरी, विकास खण्ड साढ़ौली कदीम की न्यायपंचायत कलसिया, विकास खण्ड सरसावा की न्याय पंचायत इब्राहिमपुर तथा विकास खण्ड पुवाँरका की न्याय पंचायत सलेमपुर भूकड़ी में करते हुए उनके आस-पास के सभी ग्राम प्रधानों को आमंत्रित कर सम्बन्धित ग्राम पंचायत की आँगनबाड़ी, रोजगार सहायक, राशन डीलर व पंचायत सहायक के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा हेतु संचालित महिलाओं व बच्चों की योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उनके आवेदन कराने हेतु जानकारी प्रदान की गयी तथा जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधान सम्मेलन का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे