मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा, उनके पति व पूर्व विधायक योगेश वर्मा बसपा से निष्कासित
मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति व पूर्व विधायक योगेश वर्मा को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया गया कि दोनों पर पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण ये कार्यवाही की गई है। वहं माना रहा है कि पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद दोनों समाजवादी पार्टी का रुख कर सकते हैं। हाल ही में इन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से दोनों नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। जिसके बाद चर्चाएं थी कि दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि योगेश वर्मा 2007 से 2012 तक बसपा की ओर से मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विधायक रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी मेरठ नगर निगम से बसपा के टिकट पर मेयर चुनी गईं थी।
बता दें कि योगेश वर्मा 2007 से 2012 तक बसपा की ओर से मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विधायक रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी मेरठ नगर निगम से बसपा के टिकट पर मेयर चुनी गईं थी।