शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज विभाग जागरूकता रैली का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 25-09-2022 को चल रहे श्री नरेंद्र सेवा सेवा पखवाड़े के नौवें दिन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज विभाग जागरूकता रैली एवं योगा अभ्यास का आयोजन किया गया। नौवें दिन जागरूकता रैली की थीम “उद्योग नवाचार और बुनियादी ढांचा” रही।
आज के कार्यक्रमों की शुरुआत जागरूकता रैली एवं कुंवर शेखर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर विभाग द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित कर की गई। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रमों (यूएनडीपी) द्वारा पहचाने गए 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में “उद्योग नवाचार और बुनियादी ढांचा” के सन्दर्भ में जागरूकता रैली के द्वारा विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में सभी छात्र-छात्राओं को इसके लाभ एवं उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिसमे असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश ने उद्योग नवाचार और बुनियादी ढांचा पर चर्चा करते हुए बताया कि एक कामकाजी और लचीला बुनियादी ढांचा हर सफल समुदाय की नींव है। भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए, हमारे उद्योगों और बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जाना चाहिए। इसके लिए हमें नवोन्मेषी टिकाऊ प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और सूचना और वित्तीय बाजारों तक समान और सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। यह समृद्धि लाएगा, रोजगार पैदा करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हम दुनिया भर में स्थिर और समृद्ध समाज का निर्माण करें। तत्पचात छात्र-छात्राओं को भी इस विषय पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे चर्चा करते हुए छात्रों ने कहा कि हर कोई यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि हम वैश्विक लक्ष्यों को पूरा करें।
लचीला बुनियादी ढांचे के निर्माण, समावेशी और टिकाऊ औद्योगीकरण को बढ़ावा देने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हो। उधर चल रहे लगातार योगा शिविर में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के छात्रावास में योग का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने सभी कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाये दी