प्राण प्रतिष्ठा में राम मंदिर पहुंचे थे मौलाना, बाद में बोले- मैं यहां अपने साथ यह चीज लेकर आया था…

प्राण प्रतिष्ठा में राम मंदिर पहुंचे थे मौलाना, बाद में बोले- मैं यहां अपने साथ यह चीज लेकर आया था…

अयोध्या। 22 तारीख को हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर की कई हस्तियां पहुंची थीं। इस दौरान काफी लोग पहली बार ही अयोध्या पहुंचे थे। सरकार की ओर से कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया था।

इनमें सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई मशहूर हस्तियांं थीं। लेकिन इन सबके बीच एक चेहरा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। एक मौलान जो लंबी टोपी और सफेद दाढ़ी में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आज हम आपको इन मौलाना के बारे में ही बताने जा रहे हैं। साथ में यह भी बताएंगे कि वह राम मंदिर क्यों गए थे।

कौन थे यह मौलाना?

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे इन मौलान का नाम डॉ. अहमद इलियासी है। बता दें कि इमाम उमर अहमद इलियासी ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम भी हैं।

बता दें कि यह मौलाना दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थित गोल मस्जिद के इमाम हैं। वह वहीं इमामत करते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मौलाना ने मीडिया से कहा कि यही बदलते भारत की तस्वीर है, यही उत्तम भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यहां पैगाम ए मोहब्बत लेकर आए थे। उन्होंने हम सभी को एकजुट होकर भारत को मजबूत करना है। उन्होंने कहा जो पुरानी लड़ाईयां हो गईं उन्हें भूलकर अब आगे बढ़ना चाहिए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे