मुसलमान आधी रोटी खाकर मदरसे-मस्जिदों को जिंदा रखेगा: मौलाना अरशद मदनी
देवबंद: जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने असम पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह जो कुछ कहां है की वह सिर्फ इसलिए कहा है कि मजहबी ऐतबार से मुसलमान मायुसी के शिकार हो जाए और वह समझने लगे कि उनके लिए चलने वाले रास्ते आसान नहीं है बल्कि उन को बंद कर दिया गया है. मुसलमान आज से नहीं इस देश के अंदर हजारों हजार साल रहता चला आ रहा है और वह अपने मजहब के अंदर किसी का मोहताज नहीं है. वह आधी रोटी खाता है लेकिन इसके बावजूद वह अपने मजहब को जिंदा रखने के लिए मदरसे मस्जिदों को जिंदा किए हुए हैं.
क्या कहा देखे पूरी वीडियों – मौलाना अरशद मदनी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष जमियत उलेमा ए हिन्द )