मानसी ने इंटर की परीक्षा में जनपद मे पाया पांचवा स्थान

मानसी ने इंटर की परीक्षा में जनपद मे पाया पांचवा स्थान
मानसी सिंघल

नकुड [इंद्रेश]। नगर की बेटी मानसी सिंघल ने युपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में 427 अंक प्राप्त कर जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।

मानसी सिंघल नगर के आर एन टैगोर विद्यापीठ की छात्रा है। विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल ने कहाकि मानसी ने विद्यालय व नगर का गौरव बढाया है।उन्होने मानसी को बधाई दी। बताया कि विद्यालय की छात्रा निधि ने 84.5 फिसदी,आंकाक्षा ने 84 फिसदी, अब्दुल अहमद खान ने 86.8, निशांत राणा ने 82.5 व अहद कुरैशी ने 80.83 फिसदी अक प्राप्त किये है।