Manish Sisodia ने अंतरिम जमानत के लिए खटखटाया HC का दरवाजा, हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

Manish Sisodia ने अंतरिम जमानत के लिए खटखटाया HC का दरवाजा, हाईकोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में अंतरिम जमानत की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी कर बृहस्पतिवार तक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।

सिसोदिया ने पत्नी की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग है। इस मामले में जमानत देने से इनकार करने के निचली अदालत के निर्णय को चुनौती देने वाली सिसोदिया की याचिका इसी पीठ के समक्ष लंबित है।


विडियों समाचार