कलेक्ट्रेट में नवीनीकृत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन
वीसी रूम में 40 लोगों की बैठक क्षमता, हाईटेक सुविधाओं से लैस
सहारनपुर। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीनीकृत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के उपरांत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आगामी समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर पहली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) आयोजित की गई।
मंडलायुक्त श्री राय ने बताया कि क्रिटिकल गैप्स योजना के अंतर्गत एनआईसी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीसी रूम और 07 नए कक्षों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि वीसी कक्ष में 40 लोगों के बैठने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे अब समीक्षा बैठकों और प्रशासनिक समन्वय में अधिक अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम आसरे, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं श्री विकास पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अमित कुमार तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित त्यागी उपस्थित रहे।
