मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का किया औचक निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का किया औचक निरीक्षण
  • सहारनपुर में इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सैंटर का निरीक्षण करते मंडलायुक्त।

सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त श्री ए. वी. राजमौलि ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को राउन्ड द क्लॉक क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस के लिए अधिकाधिक टीमों का गठन कर लोगों पर निरंतर निगाह रखी जाए एवं लक्षणात्मक लोगों को जल्दी ही चिन्हांकित किया जाए। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम से वापिस आने वाले यात्रियों को कोविड-19 वायरस के स्ट्रेन के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 28 दिन की अवधि तक सर्विलांस पर रखा जाए। मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इन्टिग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर औचक निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई कोविड पॉजिटिव प्रकरण सामने आने पर तुरंत कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग को सैम्पल लेते समय लोगों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाए, ताकि मेहनत का सही परिणाम मिल सके एवं संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सीएमओ को निर्देश देते हुए एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को राउन्ड द क्लॉक क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोविड फेसेलिटी इंटरनेशनल वार्ड में आइसोलेट की कार्यवाही की। मण्डलायुक्त ने इन्टिग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर डिप्टी कलेक्टर श्री पूरण सिंह राणा से कोविड कमाण्ड सेन्टर मेें कार्यरत कर्मचारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके उपरांत कोरोना संक्रमित मरीजों से मोबाइल पर जानकारी हासिल की। उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों जयसिंह व उत्तम के पिताजी तथा मोहित आदि से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करने के साथ ही ऑक्सीजन का स्तर की भी जानकारी ली। उन्हांने ग्राम शेखपुर में कोविड मरीजों के सम्बन्ध में एएनएम सुश्री ऊषा शर्मा से जानकारी हासिल की। एएनएम ने मण्डलायुक्त को बताया कि ग्राम शेखपुरा में कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं है। मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस. बी. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, डिप्टी कलेक्टर पूरण सिंह राणा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।