मल्लिकार्जुन खड़गे का जितिन प्रसाद पर वार, संघर्ष के समय हरियाली पर बैठ गए

मल्लिकार्जुन खड़गे का जितिन प्रसाद पर वार, संघर्ष के समय हरियाली पर बैठ गए
  • वो कभी भी अपनी बात राहुल गांधी के पास रख सकते थे. जब कांग्रेस पार्टी पूरी कोशिश कर रही है मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए और कोविड का वक़्त है हर कार्यकर्ता को काम करना चाहिए वो छोड़कर अगर फील्ड से भाग गए और जहां पर हरियाली दिखीं वहां जाकर बैठ गए.

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा नहीं की थी और न ही उनके कद को कम आंका था. उन्होंने आगे कहा कि, वो वर्किंग कमिटी के मेंबर थे महासचिव थे बंगाल के प्रभारी थे, वो कभी भी अपनी बात राहुल गांधी के पास रख सकते थे अब जब कांग्रेस पार्टी पूरी कोशिश कर रही है मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए और कोविड का वक़्त है हर कार्यकर्ता को काम करना चाहिए वो छोड़कर अगर फील्ड से भाग गए और जहां पर हरियाली दिखीं वहां जाकर बैठ गए. ये पार्टी के लिए और उनके लिए भी अच्छा नहीं है.


विडियों समाचार