महाराष्ट्र ड्रामा: शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी ने दिखाया 162 विधायकों का दम, शपथ दिला मांगा साथ, कहा- रहें तैयार

महाराष्ट्र ड्रामा: शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी ने दिखाया 162 विधायकों का दम, शपथ दिला मांगा साथ, कहा- रहें तैयार
हाइलाइट्स
  • विधायकों को दिलाई, बीजेपी संग न जाने की शपथ। सोनिया, उद्धव और शरद पवार के नाम पर ली गई शपथ
  • उत्साहित उद्धव बोले, इतने लोग साथ हैं कि सब एक फोटो में नहीं आ सकते। पवार ने कहा- बीजेपी को सिखाएंगे सबक, शिवसेना भी साथ
  • अजित पवार के लिए विधायकों को जुटाने वाले धनंजय मुंडे भी मीटिंग में पहुंचे। पवार ने विश्वास मत के लिए तैयार रहने की अपील की

मुंबई
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अचानक शपथ के बाद झटके से उबरने की कोशिश करते हुए 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई है। यही नहीं सभी विधायकों को एनसीपी के नेता जितेंद्र अव्हाड ने गठबंधन के साथ रहने की शपथ दिलाई। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम ‘सत्यमेव जयते’ के लिए लड़ रहे हैं और ‘सत्ता में जयते’ नहीं होना चाहिए।

बेहद उत्साहित नजर आ रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तो एक कैमरे में सबकी तस्वीर नहीं आएगी। दोस्त बढ़ गए हैं। उनके बाद बोलते हुए शरद पवार ने एक तरफ बीजेपी और अजित पवार पर वार किया तो दूसरी तरफ विधायकों को भी साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘गलत तरीके से सरकार बनाई। कर्नाटक और मणिपुर में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया। यह अनैतिक तरीके से सरकार बनाने की प्रक्रिया देश में बीजेपी ने शुरू की है। कल सुप्रीम कोर्ट फ्लोर टेस्ट की तारीख बताएगा। उस दिन के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा। नए विधायकों के मन में संदेह पैदा करने का काम किया जा रहा है।’

पवार बोले, अब तो शिवसेना भी साथ, सबक सिखाने को काफी

शरद पवार ने पार्टी की एकजुटता की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि कोई भी पार्टी के खिलाफ नहीं जाएगा, इसकी जिम्मेदारी मेरी है। आप लोग किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। अब वह कोई फैसला नहीं ले सकते। अवैध काम करेगा, उसे सबक सिखाने का काम हम तीनों दल करेंगे। इस तरह से उन्होंने विधायकों को एक तरह से अजित पवार के साथ जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने कहा, अब तो हमारे साथ शिवसेना भी आ गई है और यह सबक सिखाने के लिए काफी है।

सोनिया, पवार और उद्धव के नाम की शपथ

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के भाषणों के बाद सभी विधायकों को गठबंधन में रहने की शपथ दिलाई गई। इन विधायकों को शपथ दिलाई गई, ‘सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम एक साथ रहने की शपथ लेते हैं। महाराष्ट्र ने बीजेपी के खिलाफ मत दिया है और हम उन्हें मदद पहुंचाने जैसा कोई काम नहीं करेंगे।’

धनंजय मुंडे की भी पवार के दरबार में हाजिरी
इस पूरी मीटिंग में भले ही तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे, लेकिन सबसे दिलचस्प थी धनंजय मुंडे की मौजूदगी। कहा जाता है कि शनिवार सुबह सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ डेप्युटी सीएम की शपथ लेने के लिए वह जिन विधायकों को लेकर गवर्नर हाउस पहुंचे थे, वे सभी धनंजय मुंडे के आवास पर ही जुटे थे।

कांग्रेस के दिग्गज और SP के अबू आजमी भी मौजूद
एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल और अजित पवार की जगह विधायक दल के नेता चुने गए जयंत पाटील भी बैठक का हिस्सा रहे। कांग्रेस से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और अशोक चव्हाण भी शामिल रहे। इनके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक बालासाहेब थोराट भी इस बैठक में मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी भी मौजूद थे।

NBT

 


विडियों समाचार