उच्च रक्तचाप के प्रति लोगों को किया जागरूक

सहारनपुर [24CN]। विश्व रक्तदान दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को रक्तचाप के प्रति जागरूक किया गया।

एसबीडी जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक के निर्देशन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डा. अनिल कुमार वोहरा द्वारा 258 लोगों के ब्लडप्रैशर की जांच की गई जिनमें से 15 लोगों का ब्लड प्रैशर बढ़ा पाया गया। साथ ही मधुमेह व ब्लड प्रैशर से सम्बंधित लोगों को काउंसिलिंग प्रदान की गई। इसी कड़ी में सीएमओ कार्यालय में जनजागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक खालिद हुसैन, डीसीपीएम बृजेश कुमार सहित लोहित भारती, सूर्यप्रताप, चेतन मदान, राखी, सल्तनत, शिखा, पंकज आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार