दुकान में सेंध लगाकर चुराई लाखों रूपए की मशीनें
- सहारनपुर में चिलकाना में दुकान में हुई चोरी के मामले का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी।
चिलकाना [24CN]। थाना चिलकाना व कस्बा चिलकाना के मौहल्ला जाकिर हुसैन में अज्ञात चोरों ने एक वैल्डिंग की दुकान में नकब लगाकर लाखों रूपए का सामान चोरी कर लिया। पीडि़त दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा चिलकाना के मौहल्ला जाकिर हुसैन ने मौ. अमजद पुत्र मौ. असलम की वैल्डिंग की दुकान है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में पीछे की दीवार में नकब लगाकर लाखों रूपए मूल्य की मशीन चोरी कर ली। पीडि़त ने थाना चिलकाना में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उधर मौहल्ला गढ़ी निवासी सुशील सब्जी की फेरी करता है। रात्रि के समय उसने अपना रेड़ा रोजाना की भांति घर के सामने खड़ा कर दिया था। आज सुबह जब वह उठा तो उसे वहां से रेड़ा गायब मिला। सुशील कुमार सब्जी बेचकर बच्चों का पालन-पोषण करता था। पीडि़त ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।