हरियाणा पहुंचा टिड्डी दल, जिले में अलर्ट जारी, किसानों को चौकन्ना रहने की सलाह दी
डीएम ने बताया कि टिड्डी दल के हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी आदि कई क्षेत्रों में पहुंचने की सूचना शासन से मिली है। जिससे सीमावर्ती जिले बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत में टिड्डी दल के आने की प्रबल संभावना है। इसलिए जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
उन्हाेंने बताया कि पूर्व में ही जिला, विकास खंड और ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा राहत दल गठित किया जा चुका है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रमोद सिरोही ने बताया कि टिड्डी दल के आक्रमण की प्रबल संभावना को देखते हुए सुरक्षा के सभी उपाय कर लिए गए हैं। किसान टिड्डी दल के आने की सूचना इन नंबरों 9897953845 और 9454873434 पर दे सकते हैं।
नियंत्रण के उपाय
– आक्रमण होने पर पटाखे, ढोल, नगाड़ा, थाली, डीजे बजाकर और शोर मचाकर टिड्डी को खेत अथवा पेड़ पौधों पर बैठने न दिया जाए।
– खेत किनारे पर गहरी नालियां बनाएं, इनमें गिरने वाले इस कीट के शिशु, निंफ को मिट्टी में दबा दें। लाइट ट्रैप का प्रयोग कर तीनों को नष्ट किया जाए।
– टिड्डी दल शाम को 5 से 7 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है। सुबह 8 से 9 बजे के करीब उड़ान भरता है। बैठने की अवधि में इनके ऊपर कीटनाशकों का छिड़काव करें।
रासायनिक उपचार
– इस कीट के उपचार हेतु मेलाथियान 96 प्रतिशत का छिड़काव करना चाहिए।
– क्लोरोपाइरीफोस 20 प्रतिशत ईसी की डेढ़ लीटर मात्रा या क्लोरोपाइरीफोस 50 प्रतिशत प्लस साइपरमेथ्रिन 5 फीसदी की 500 एमएल मात्रा या लेमड़ासायहेलोथरीन 5 फीसदी की 500 एमएल मात्रा को 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
– मेलाथियान 5 फीसदी धूल या फेनवेनरेट 0.5 फीसदी धूल 25 किलोग्राम अथवा क्लोरोपाइरीफोस 10 फीसदी धूल 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से डस्टिंग कराई जाए।