यूपी के शिक्षा विभाग में फिर सामने आई गड़बड़ी, इस एक दस्तावेज पर 192 शिक्षकों को मिल रहा वेतन

यूपी में अनियमित एवं नियम के विरुद्ध बेसिक शिक्षा विभाग में कामकाज कैसे होता है यह फिर से सामने आया है। सूबे के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 192 अध्यापकों के एक ही पैन नंबर पर वेतन लेने का मामला उजागर हुआ है। इस सूचना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। मामला सामने आते ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई की दुहाई दे रहे हैं।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के एक पत्र को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। महानिदेशक ने गत 26 जून को सूबे के बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र प्रेषित किया है। महानिदेशक ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि प्रदेश शासन द्वारा फर्जी शिक्षकों के संबंध में जिलास्तरीय समिति के स्तर से जांच चल रही है। इसके अलावा एसआईटी द्वारा भी जांच की जा रही है। विभाग द्वारा मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की सेवा संबंधी विवरण व अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ।

मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की सेवा संबंधी विवरण व अभिलेखों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ।

जारी पत्र – फोटो : अमर उजाला
महानिदेशक विजय किरन आनन्द द्वारा प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि माह मई 2020 के वेतन भुगतान के परीक्षण से सूबे में 192 ऐसे प्रकरण संज्ञान में आए हैं, जिसमें एक ही नाम व पैन नंबर की दो अलग अलग इंट्री विभिन्न जनपदों की फ़ाइलों में सम्मिलित हैं, परन्तु बैंक अकाउंट नंबर अलग हैं। इसी तरह 24 प्रकरण ऐसे हैं, जिसमें एक ही बैंक अकाउंट नंबर दो भिन्न शिक्षकों के सम्मुख अंकित है। महानिदेशक आनन्द ने तत्काल सत्यापन कर दो दिन में आख्या तलब की है ।

बलिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने गत 27 जून को जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि महानिदेशक की सूची में जनपद के 11 शिक्षकों का नाम हैं। उन्होंने 11 शिक्षकों के शैक्षिक, प्रशिक्षण, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड के साथ सेवा पुस्तिका व सम्बंधित पत्रावली सहित उनके कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

इन लोगों के नाम शामिल
सूची में शिक्षा क्षेत्र रेवती की गर्ल्स अपर प्राइमरी स्कूल सहतवार की एकता सिंह, नगरा अपर प्राइमरी स्कूल के अब्दुल भरसारी स्कूल के हमीद अंसारी, चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय वसंत पांडे के पूरा के रमाकांत यादव, गढ़वाल ब्लॉक के 3 शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय इक्वारी के हरिहर प्रसाद यादव, प्राथमिक विद्यालय कोपवा बहादुरपुर के गौतम गुप्ता तथा प्राथमिक विद्यालय सारे नंबर 1 के महात्मा यादव, सीयर के प्राथमिक विद्यालय गौरव कुशवाहा के संगीता यादव, बेलहरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बजरहा के अजय कुमार पांडे, गरवार के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर के गौतम गुप्ता रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय खीरा पुलीकेसी बचन सिंह शिक्षा से दुकान के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर के गुलाब से शिक्षा से हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर की श्याम दुलारी का नाम शामिल है।

एक ही पैन नंबर पर वेतन लेने के मामले में दोषी पाए गए सभी 11 शिक्षकों को सोमवार को कार्यालय में अपने मूल दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति की जाएगी।
नरेन्द्र सोनकर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलि

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे