Live UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: शुरू हुई वोटों की गिनती, 17 नगर निगमों पर है पूरे देश की नजर

Live UP Nagar Nikay Chunav Result 2023: शुरू हुई वोटों की गिनती, 17 नगर निगमों पर है पूरे देश की नजर

नई दिल्ली:  प्रदेश की 760 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। 75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मी मतों की गणना करेंगे। नगर पंचायत सदस्यों के नतीजे सुबह नौ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में चार मई व 11 मई को मतदान हुआ था। नगर निगमों में ईवीएम व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतपत्रों के जरिए मतदान कराया गया है। चुनाव परिणाम यूपी स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sec.up.nic.in पर भी देखे जा सकेंगे।

नगर पालिका सदस्य व नगर निगमों के पार्षदों के परिणाम भी दस बजे से आने लगेंगे। अध्यक्ष व मेयर पद के परिणाम दोपहर 12 बजे के बाद से आने की उम्मीद है। मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी रखी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। आगरा की नगर पंचायत दयालबाग व गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा के अध्यक्ष और 160 पार्षद व सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में 17 नगर निगमों के मेयर, 199 नगर पालिका व 542 नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ ही 13,764 वार्डों के लिए पार्षद व सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा शनिवार को होगी।

13 MAY 2023
8 : 26 : 27 AM

अलीगढ़ में मतगणना शुरू

अलीगढ़ में पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती से शुरुआत हुई है। निर्धारित आठ बजे के समय से 20 मिनट की देरी से शुरू हुई वोटों की गिनती।

8 : 26 : 15 AM

रायबरेली में 8.23 बजे मतगणना शुरू हुई

 रायबरेली में 8.23 बजे मतगणना शुरू हुई

8 : 21 : 44 AM

UP अलीगढ़: सबसे कम 3900 वोटों की होनी है गिनती, पहले आएगा परिणाम

अलीगढ़ जिले की बेसवां नगर पंचायत का चैयरमैन कौन बनेगा। शनिवार को होने वाली मतगणना में सबसे पहले इसका ही फैसला होगा। दरअसल सबसे कम इसी नगर पंचायत के 3900 वोटों की गिनती होनी है। नगर निगम में ईवीएम से वोटिंग हुई है। यहां के परिणाम भी 10 बजे आने लगेंगे

8 : 18 : 58 AM

UP Nikay Chunav Result मतगणना शुरू, पहले गिने जा रहे डाक मतपत्र

UP Nikay Chunav Result मतगणना शुरू, पहले गिने जा रहे डाक मतपत्र

बदायूं : मंडी समिति में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती कराई जा रही है। डाक मत पत्रों की गिनती के बाद मतपेटिकाएं खुलनी शुरू होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। मंडी समिति के बाहर पुलिस का पहरा है, अंदर मीडिया गैलरी के आसपास भी पुलिस तैनात है। जहां मतगणना हाल में कार्मिक और प्रत्याशियों के एजेंट को ही जाने दिया जा रहा है।

8 : 18 : 32 AM

UP Nikay Chunav Result मतगणना शुरू, पहले गिने जा रहे डाक मतपत्र

बदायूं : मंडी समिति में मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती कराई जा रही है। डाक मत पत्रों की गिनती के बाद मतपेटिकाएं खुलनी शुरू होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। मंडी समिति के बाहर पुलिस का पहरा है, अंदर मीडिया गैलरी के आसपास भी पुलिस तैनात है। जहां मतगणना हाल में कार्मिक और प्रत्याशियों के एजेंट को ही जाने दिया जा रहा है।

8 : 17 : 55 AM

पीलीभीत में काउंटिंग शुरू

 पीलीभीत : तराई के जिले की तीन नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। जनपद में पांच स्थानों पर मतगणना स्थल स्थापित किए गए हैं। शनिवार को सुबह छह बजे से ही प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

8 : 16 : 10 AM

रायबरेली में निकाय चुनाव के वोटों के गिनती शुरू

 रायबरेली

निकाय चुनाव के वोटों के गिनती की तैयारी पूरी।

मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी और मतगणना एजेंट पहुँचना शुरू।

आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना।

रायबरेली नगर पालिका की आईटीआई गोरा बाजार में होगी गिनती।

महरजगंज, बछरांवा और शिवगढ़ नगर पंचायत की महराजगंज तहसील में मतगणना।

सलोन, नसीराबाद और परशदेपुर नगर पंचायत की सलोन तहसील में गणना।

ऊँचाहार नगर पंचायत की ऊँचाहार तहसील में मतगणना।

डलमऊ नगर पंचायत की डलमऊ तहसील में होगी वोटों की गिनती।

लालगंज नगर पंचायत की लालगंज तहसील में गिनती।

सीसीटीवी ड्रोन कैमरे से की निगरानी में होगी मतगणना।

पर्यवेक्षक कंचन वर्मा ने डीएम, माला श्रीवास्तव एसपी आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह सीडीओ पूजा यादव एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी सीओ सिटी वंदना सिंह सहित आला अधिकारी के निगरानी में सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी मतगणना।

8 : 14 : 40 AM

आगरा में मतगणना हुई शुरू

 आगरा में प्रथम चक्र की मतगणना प्रारंभ।

8 : 11 : 27 AM

अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में कुछ देर में शुरू होगी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती

अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में कुछ देर में शुरू होगी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती, पोस्टल बैलेट से होगी मत गणना की शुरुआत

7 : 56 : 51 AM

मतगणना स्थल पर पहुंचे कर्मचारी और एजेंट

रामपुर में नगर निकाय में पड़े वोटों की गिनती थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है। मतगणना में 1400 कर्मचारी लगाए गए हैं, जो सभी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही प्रत्याशियों के एजेंट भी आ गए हैं।

7 : 54 : 28 AM

मतगणना स्थल के सामने तैनात पुलिस

मतगणना स्थल के सामने तैनात पुलिस

रामपुर में मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

7 : 37 : 41 AM

रामपुर: मतगणना स्थल पर पहुंचे कर्मचारी और एजेंट

रामपुर: नगर निकाय में पड़े वोटों की गिनती थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही है। मतगणना में 14 00 कर्मचारी लगाए गए हैं, जो सभी मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही प्रत्याशियों के एजेंट भी आ गए हैं। सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।

7 : 30 : 39 AM

नौ बजे के बाद आएगा पहला रूझान

शाहजहांपुर- मतगणना की तैयारी शुरू, पहुंचने लगे कर्मचारी-अभिकर्ता

1705 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, नौ बजे के बाद आएगा पहला रूझान

7 : 11 : 00 AM

मतगणना के लिए हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर वाहनों का संचालन बंद

 मतगणना के लिए हरिद्वार-बदायूं स्टेट हाईवे पर वाहनों का संचालन बंद, गजरौला के इंदिरा चौक पर बैरियर लगाकर वाहनों को किया जा रहा डायवर्ट

7 : 10 : 15 AM

तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे