LIVE PM Modi Varanasi: ‘देश को 2025 तक टीबी मुक्त कराने का सपना’, समिट में CM योगी; थोड़ी देर में PM का संबोधन

LIVE PM Modi Varanasi: ‘देश को 2025 तक टीबी मुक्त कराने का सपना’, समिट में CM योगी; थोड़ी देर में PM का संबोधन

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (24 मार्च) काशी दौरे पर हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटे प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तय कार्यक्रम के तहत पीएम सुबह लगभग दस बजे लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पर विमान पर उतरे। यहां से हेलीकाप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद कारों के काफिले के साथ रूद्राक्ष सेंटर पहुंचे।

PM Modi in Varanasi Live Updates in Hindi:-

  • उन्होंने कहा कि पहली बार देश में ऐसा हुआ है कि जब किसी महामारी के आने पर स्वदेशी वैक्सीन बनाया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की 40 करोड़ जनता को मुफ्त में वैक्सीन लगाया गया है।
  • सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश टीबी बीमारी की रोकथाम के लिए विभिन्न केंद्रों पर डॉट्स का वितरण किया जा रहा है। इंफ्लाटिस और एक्यूट इंफ्लाटिस के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में संचारी रोग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो माडल बनेगा।

रुद्राक्ष में टीबी समिट को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

jagran

रुद्राक्ष सेंटर पहुंचे PM मोदी 

  • सिगरा से रुद्राक्ष सेंटर की तरफ काफिला के साथ जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • jagran
  • प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्लटर पुलिस लाइन हेलीपैड पर हुआ लैंड
  • jagran
  • सिगरा की तरफ बैरिकेड कर आवगमन रोका गया।
  • प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर आगवानी करने वालो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सह संगठन मंत्री सुनील ओझा,सांसद मछलीशहर बीपी सरोज,आयुक्त कौशलराज शर्मा ,ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल,39 जी टी सी एयर कोमोडोर अनुज गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
  • jagran
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की।jagran
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यहां आयोजित तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे।
  • एक घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां जनसभा से पूर्व खेलो बनारस के विजेता चुनिंदा खिलाड़ियों व एक दर्जन लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
  • इसके बाद रिमोट दबाकर काशी को 1780 करोड़ की सौगात देंगे।

187.17 करोड़ की लागत से पूर्ण चुकी करखियांव पैक हाउस, सारनाथ सीएचसी समेत 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1592.49 करोड़ की लागत से देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस समेत नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जनसभा स्थल पर लगभग डेढ़ घंटे रहने के बाद पीएम सर्किट हाउस आएंगे। यहां आधे घंटे के प्रवास में इस परिसर में बने छह कमरे के सूईट के नए ब्लाक का उद्घाटन करेंगे।

अपने संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित कई परियोजनाओं का प्रजेंटेशन देखने व अफसरों से चर्चा के बाद पुलिस लाइन जाएंगे। हेलीकाप्टर से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा पहुंचेंगे और दोपहर तीन बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।